पॉलिटिकल डेस्क। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने कोयले की आबंटन राशि और जीएसटी की पेंडिंग राशि जल्द से जल्द देने का आग्रह किया है।
हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इस राशि के नहीं मिलने से राज्य के विकास प्रभवित हुए है। इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह मौका नहीं छोड़ा होगा। इसके अलावा सीएम बघेल ने मोदी सरकार को प्रदेश से उसना चावल भी सेंट्रल पुल में लेने का आग्रह किया होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रीमंडल ने पिछले दिनों केंद्र सरकार के उसना चावल लेने से इंकार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलकात के लिए समय मांगा था। राज्य सरकार केंद्र सरकार से उसना चावल को सेंट्रल पुल में लेने का आग्रह करना चाहती थी। चूँकि केंद्र सरकार के इस फैसले से 500 से अधिक राईस मिल प्रदेश में बंद होने के कगार पर है।