बिलासपुर। शहर के जिला न्यायालय के सामने उस समय अफरा-तफरा मच गई जब एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। कार में आग इतनी तेजी से फैला कि आसपास के लोग मूक दर्शक बने रह गए और कार जलकर राख हो गया। आसपास के कुछ लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन असफल रहे।
आपको बता दें कि यह हादसा शहर के जिला अदालत और कलेक्टोरेट जैसी महत्वपूर्ण जगह पर हुआ है। चलती कार में अचानक जैसे ही आग लगी, लोगों की भीड़ लग गई। दमकल और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन कार जलकर क्षतिग्रस्त हो गई।