रायपुर। सन 1996 में आई फ़िल्म ‘दस्तक’ से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने पिछले साल हॉटस्टार स्पेशल्स (Hotstar Specials) की वेब सीरीज ‘आर्या’ (Aarya) के साथ ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू किया था। साथ ही इस सीरीज को इंटरनेशल एमी अवॉर्ड (International Emmy Awards) में बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए नॉमिनेट किया गया था। तो अब इस सीरीज का दूसरा पार्ट रिलीज होने वाला है। कुछ सप्ताह पहले ‘आर्या 2’ (Aarya 2) का ट्रेलर रिलीज हुआ। इसमें सुष्मिता सेन की अभिनय और ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया है।
दरअसल, सुष्मिता सेन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने ‘आर्या 2’ का एक पोस्टर शेयर करते हुए अपने फैंस को आभार प्रकट की है। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “हम प्यार को महसूस करते हैं!!! #AaryaSeason2 #30millionviews ऑलरेडी। इस यात्रा को इतना रोमांचक बनाने के लिए आप लोगों का धन्यवाद! मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं। #duggadugga।”
आपको जानकारी के लिए बता दें कि ‘आर्या 2’ की स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 10 दिसंबर को की जाएगी। सुष्मिता की इस वेब सीरीज का इंतजार उनके फैंस काफी लम्बे समय से कर रहे थे। सुष्मिता सेन दूसरे सीजन में अपराध और दुश्मनों की अंधेरी दुनिया से लड़ने वाली मां आर्या सरीन के रोल में नजर आएंगी। इस सीरीज में आपको सुष्मिता के अलावा सिकंदर खेर, विकास कुमार, मेयो सराव, अंकुर भाटिया, आकाश खुराना, दिलनाज ईरानी जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं।