कवर्धा। झंडा विवाद के बाद सोमवार को शहर में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा ‘हिन्दू जागरण संकल्प महासभा’ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से साधू-संतों की आने की ख़बर मिली है। साथ ही साथ प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेताओं का कार्यक्रम में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक़, ‘हिन्दू जागरण संकल्प महासभा’ का आयोजन शहर के करपात्री स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से शुरू होनी है। जिसमें देश के अलग-अलग जगहों से साधू-संत कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वहीं कार्यक्रम में प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता भी शामिल होंगे। और आयोजकों ने आसपास के जिलेवासियों को भी कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है