मनोरंजन डेस्क। फिल्म अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की ख़बर इन दिनों मीडिया में छाया हुआ है। वहीं शादी की ख़बर मिलने के बाद से फैन्स भी इस पल का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। हालाँकि, अभी तक स्टार कपल ने शादी की बात सोशल मीडिया या अन्य जगहों पर नहीं कही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की रस्में कल से, यानी 7 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार बीती रात विक्की कौशल की होने वाली दुल्हन को एक्टर के घर में एंट्री करते हुए स्पॉट किया गया था। व्हाइट साड़ी में कैटरीना कैफ काफी खूबसूरत लग रही थीं।
अब आज ऐसा लग रहा है कि कैटरीना की फैमली, उनकी शादी के लिए राजस्थान निकलने की तैयारी में है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में, एक्ट्रेस के स्टाफ मेंबर्स समान को उनकी कार में रखते हुए नजर आ रहे हैं। जिसे देखने के बाद ये कयास लगाया जा रहा है कि कैटरीना और उनका परिवार कभी भी राजस्थान के लिए निकल सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस में 7 दिसंबर से वेडिंग सेरेमनी शुरू हो जाएगी जो 9 दिसंबर तक चलेगी। खबरों की मानें तो दूल्हा और दुल्हन जयपुर पहुंचेंगे उसके बाद वहां से हेलिकॉप्टर के जरिए रिसॉर्ट जाएंगे. ऐसा मीडिया से बचने के लिए किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि, रिसॉर्ट के बाहर की सिक्योरिटी को बढ़ा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 9 दिसंबर को विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal And Katrina Kaif) सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे को हो जाएंगे। वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत संगीत और मेहंदी सेरेमनी से होगी। वहीं फैंस इस कपल की शादी की तस्वीरें देखने के लिए काफी बेताब हैं. हालांकि अभी भी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के द्वारा ऑफिशियल तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है।
View this post on Instagram