दर्दनाक हादसा : तेज रफ़्तार कार की टक्कर से, दवाई लेने जा रहे तीन पुलिसकर्मी की मौत…

 सुकमा। जिले में रविवार शाम दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुआ है। इस सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर (SI) सहित 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो जाने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है, तीनों पुलिसकर्मी मोटर सायकल से लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कार सड़क से नीचे उतर गई। इस घटना के बाद कार में सवार लोग मौके से फरार हो गए। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है।

 

जानकारी के मुताबिक, पुलिस लाइन में पदस्थ SI अथनासियूस मिंज पुलिस लाइन में पदस्थ थे। वह रविवार को दर्द की दवाई लेने के लिए अपने दो अन्य साथियों हेड कांस्टेबल रघुनाथ मरकाम और कांस्टेबल सोमनाथ मरकाम के साथ गए थे। वहां से देर शाम करीब 7.30 बजे लौटने के दौरान जगलपुर मार्ग, नेशनल हाईवे-30 पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कार मार दी।

बताया जा रहा कि, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों पुलिसकर्मी उछल कर सड़क पर जा गिरे। सिर पर चोट लगने से SI अथनासियूस मिंज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल ले गई। वहां उपचार के दौरान कांस्टेबल सोमनाथ मरकाम ने भी दम तोड़ दिया। वहीं हालत गंभीर देख हेड कांस्टेबल रघुनाथ मरकाम को देर रात रायपुर रेफर किया गया, लेकिन ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने कार मालिक घुरू राव राणा को गिरफ्तार कर लिया है।