विक्की-कैट की शादी में, करण जौहर और दिग्गज क्रिकेटर समेत 120 हस्तियाँ हो सकते हैं शामिल

Hot scoop! Katrina Kaif - Vicky Kaushal Roka held on Diwali at Kabir Khan's  home? | People News | Zee News

 

मनोरंजन डेस्क। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी इन दिनों बी-टाउन में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज शादी की पहली रस्म अदा की जाएगी। ऐसे में विक्की-कैट अपनी शादी के लिए जयपुर पहुंच गए हैं। वहीं बीती रात को, दोनों को जयपुर एयरपोर्ट से सवाई माधोपुर की ओर गाड़ियों में बैठ कर जाते हुए देखा गया।

यह कपल अपने परिवार और दोस्तों के साथ 6 दिसंबर को कलिना के प्राइवेट एयरपोर्ट मुंबई से रवाना होकर वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गया है। प्री वेडिंग फंक्शन जैसे संगीत, मेहंदी और हल्दी आज से शुरु हो जाएंगे। गेस्ट लिस्ट का अभी कन्फर्म होना बाकी है। लेकिन, रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर (Karan Johar) और फराह खान (Farah Khan) इस गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण और फराह के अलावा, डॉ. ज्वेल गामाडिया (कैटरीना की डॉक्टर), यास्मीन कराचीवाला (उनकी ट्रेनर), अमित ठाकुर (हेयर स्टाइलिस्ट), डेनियल बाउर (मेकअप आर्टिस्ट), अंगद बेदी, नेहा धूपिया, शरवरी वाघ (विक्की कौशल के भाई सनी की गर्लफ्रेंड), कबीर खान, मिनी माथुर और अंगिरा धर के शामिल होने की पुष्टि हो गई है।

इसके साथ ही अक्षय कुमार, शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, रोहित शेट्टी, ऋतिक रोशन और अली अब्बास जफर जैसे कई सेलेब्स भी इस बिग फैट इंडियन वेडिंग में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अभी इन नामों की पुष्टि नहीं हुई है। इनमें से कबीर खान और उनका परिवार और नेहा धूपिया के साथ अंगद बेदी शादी के लिए रवाना हो चुके हैं।