खाना खाने निकले युवकों की कार, बीच रास्ते में जलकर हुई खाक, पैदल अपने घर को लौटे

 

 धमतरी। जिले में गुरुवार देर रात एक चार पहिया वाहन में अचानक आग लग गई। इस घटना में कार सवार और चालक सुरक्षित बच गए हैं । घटना की सूचना मिलते ही अग्निशामक वाहन भी मौके पर पहुंची लेकिन, वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था।

 

दरअसल, सांकरा निवासी राजू साहू अपने एक दोस्त के साथ गुरुवार रात करीब 8.30 बजे ढाबे पर खाना खाने के लिए नगरी जा रहे थे। इसी दौरान वे सांकरा से करीब एक किमी आगे पहुंचे ही थे कि कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। यह देख राजू ने कार रोकी और बाहर निकलकर जैसे ही बोनट खोलने का प्रयास किया, अंदर से आग निकलना शुरू हो गई। देखते ही देखते कार से लपटें उठने लगीं।

 

राजू ने आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची कार जलकर खाक हो चुकी थी। सूचना मिलने पर SDOP मयंक रणसिंह सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि कार महज 5 मिनट में ही जलकर खाक हो गई है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन अभी स्पष्ट नहीं है। हादसे के बाद दोनों कार सवार पैदल ही घर चले गए।