विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से, पहले दिन जनरल बिपिन रावत को देंगे श्रद्धांजलि

Question Hour Proceedings Not Be Held In Chhattisgarh Vidhan Sabha - विपक्ष  के हंगामे के कारण छत्तीसगढ़ विधानसभा में नही हो सकी प्रश्नकाल की कार्यवाही  | Patrika News

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार 13 दिसंबर से शुरु होने जा रहा है। यह सत्र पांच दिनों तक चलने वाला है जो 17 दिसंबर को ख़त्म होगा। सत्र के पहले दिन कोई कार्यवाही नहीं होगी। विधानसभा के नियमों के अनुसार अगर सीटिंग विधायक का निधन हुआ हो तो पहले दिन शोक और श्रद्धांजलि के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है।

 

 

दरअसल पिछले महीने दिवाली के दिन खैरागढ के विधायक देवव्रत सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके अलावा पूर्व मंत्री मूलचंद खंडेलवाल, रजिंदर पाल सिंह भाटिया, पूर्व संसदीय सचिव एवं चंद्रपुर से दो बार विधायक रह चुके युद्धवीर सिंह जूदेव समेत सात दिवंगत विधायकों और देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत को सदन द्वारा श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित हो जाएगी।