मनोरंजन डेस्क। बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की वेब सीरीज ‘आर्या’ (Aarya) का सीजन-2 OTT प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ (Disney +Hotstar) पर रिलीज हुआ है। उसके बाद सोमवार को भारतीय अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने ‘आर्या 2’ (Aarya 2) में सुष्मिता के लुक की तारीफ की है। बता दें, सलमान ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता की वेब सीरीज ‘आर्या 2’ का पोस्टर वाली एक फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस की तारीफ की है।
View this post on Instagram
सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Salman Khan Instagram) अकाउंट से एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) एक्टर ने एक फोटो शेयर की है। फोटो में आपको बिलबोर्ड पर ‘आर्या 2’ का पोस्टर और सड़को पर चल रहीं गाड़ियां दिख जाएंगी। इस फोटो को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में सुष्मिता को कॉम्पलिमेंट दिया है। सलमान ने कैप्शन में लिखा है, “अरे वाह सुष आप कितनी अच्छी लग रही हैं। टोटली किलिंग। आपके लिए बहुत खुश हूं।” इसके साथ ही एक्टर ने ये पोस्ट सुष्मिता को टैग भी किया है। सलमान के इस पोस्ट पर ‘आर्या 2’ एक्ट्रेस ने कमेंट भी किया है। कमेंट में सुष्मिता ने लिखा है, “बहुत बहुत धन्यवाद जान मेरी!!! हमेशा की तरह उदार और प्यार !!! #cherished।”