एयरपोर्ट पर पति विक्की कौशल के हाथ थामे दिखी कैटरीना, वीडियो हो रहे सोशल मीडिया पर वायरल

मनोरंजन डेस्क। बॉलीवुड के स्टार कपल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपने हनीमून से मंगलवार को वापस मुंबई लौट आए हैं। मिडिया से मिली जानकारी के अनुसार, इन जोड़े को बीते शाम मुंबई एयरपोर्ट के बाहर देखा गया। शादी के बाद बतौर पति- पत्नी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ पहली बार मीडिया के सामने आए हैं। तो अब इस कपल की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

इस वायरल वीडियो में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एयरपोर्ट के बाहर एक- दूसरे का हाथ थामें नजर आए। कैटरीना ने इस दौरान पिंक और गोल्डन कलर के सूट पर जूती पहनी हुईं थी। बता दें कि कैटरीना और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान के एक लग्जरी रिसॉर्ट में हुई थी। इस शादी में कपल के परिवार वाले और करीबी दोस्त नजर आए थे। शादी के तुरंत बाद इस कपल ने अपनी वेडिंग फोटोज शेयर करना शुरु कर दी थी। इस ग्रैंड शादी में कैटरीना की तरफ से 6 बहनें, भाई और मां शामिल हुए थे। वहीं विक्की कौशल की तरफ से शादी में उनके माता-पिता शाम और वीना कौशल , भाई सनी कौशल और उनकी खास दोस्त शरवरी वाघ के साथ कुछ खास रिश्तेदार शामिल हुए थे।