जगदलपुर। जिले के कोंडागांव थाना क्षेत्र में देर रात दर्दनाक सड़क दुर्घटना होने की ख़बर मिली है। जानकारी के अनुसार रायपुर-जगदलपुर मुख्यमार्ग NH-30 में यह दुर्घटना हुई है, जिसमें दो आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता समेत 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का कोंडागांव जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंगलवार को राजधानी में जारी विधानसभा घेराव प्रदर्शन में शामिल होकर, देर रात अपने घर बीजापुर लौट रही थीं। इसी दौरान कोंडागांव थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह कोंडागांव जिले में कोहरा ज्यादा होने की वजह से और वाहन चालक को झपकी आने की वजह से बनियागांव में यह हादसा हुआ है। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे के बाद काफी देर घायल वाहन में ही फंसे रहे। वाहन में ड्राइवर समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें 2 महिलाएं यशोदा और पार्वती की मौके पर ही मौत हो गई।
इस मार्ग से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस 108 को हादसे की सूचना दी। मौके पर मौजूद आस-पास के ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद 108 से सभी को कोंडागांव जिला अस्पताल लाया गया। फिलहाल पुलिस सभी के नाम पता कर परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।