जाको राखे साइयां मार सके न कोय : कुत्ते के पिल्लों के बीच मिली लावारिस हालत में नवजात बच्ची

मुंगेली। जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक़ एक अज्ञात नवजात बच्ची लावारिस हालत में छोटे-छोटे कुत्तों बीच मिली है। हैरानी वाली बात यह है कि छोटे-छोटे कुत्ते के पिल्लों ने नवजात बच्ची का रात भर ध्यान रखा। यह घटना लोरमी के सारिसताल गांव की है।

 

मिली जानकारी के अनुसार, लोरमी के सारिसताल गांव में गांव वालो को पैरावट में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में पड़ी हुई मिली है। नवजात बच्ची जिस जगह पर मिली है, उस जगह कुत्ते के करीब 4 बच्चे पड़े हुए थे लेकिन, राहत की बात यह है कि कुत्तों ने बच्ची को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया बल्की, रात भर उसकी रक्षा करते रहे। नवजात बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।

 

ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी लोरमी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस वहा मौके पर पहुंची और बच्ची को चाइल्ड लाइन मुंगेली भेजा गया। बाल कल्याण समिति के द्वारा चलाए जा रहे चाइल्ड लाइफ परियोजना ने बच्ची का नाम ‘आकांक्षा’ रखा है। और बच्ची को कहाँ रखना है ये बाल कल्याण समिति तय करेगी। बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है उसे डॉक्टरों के निगरानी में ऑब्जरवेशन में रखा जायेगा। पुलिस अब उसके परिजन की पतासाजी कर रही है।