गिधौरी / मदनलाल
अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र वासीपरेशान
गिधौरी/टुण्डरा – कसडोल ब्लॉक अंतर्गत आने वाले वनाँचल क्षेत्र के चांदन सब स्टेशन मे बीते एक सप्ताह से लगातार बिजली गुल होने की समस्या हो रही है। कभी सुबह तो कभी शाम तो कभी-कभी पूरी रात बिजली गुल रहती है।क्षेत्र मे इससे काफ़ी ज्यादा रोष व्याप्त है अघोषित बिजली कटौती से एक ओर जहाँ सामाजिक जीवन अस्त व्यस्त है घरो मे नल बंद रहने से पानी की समस्या से लोग परेशान है वही दूसरी ओर गर्मी फ़सल करने वाले क्षेत्र के किसान बिजली की समस्या से दो चार हो रहे है।इस संबंध मे सोनाखान ब्लॉक के मिडिया प्रभारी प्रमोद कुमार साहू व रिकोकला के सरपंच सुरेंद्र कुमार साहू एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग के कर्मचारीयों को अघोषित बिजली कटौती मे संबंध मे चर्चा की एवं इसकी जानकारी भी ली उस पर चाँदन सब स्टेशन के जे ई. ने बताया की किसानों के द्वारा थ्रेसर से धान की मिंजाई की जा रही है जिसमें से निकलने वाले पैरे विद्युत तार पर फंस जा रहे है जिससे विद्युत फाल्ट हो रही है और लाईट गुल हो रही है। लेकिन समझने वाली बात ये है की फिलहाल तो यह समस्या हो रही है जिससे बिजली गुल की जा रही है परन्तु इससे पहले भी वनाँचल क्षेत्र मे बिजली की समस्या से लोग परेशानी झेलते रहते है और अधिकारी, कर्मचारी बस हाथ मे हाथ धरे बैठे रहते है।