जेल पहरी को चकमा देकर मेकाहारा अस्पताल से भागा कैदी, CCTV फूटेज के आधार पर की जा रही पतासाजी

रायपुर। राजधानी के मेकाहारा हास्पिटल से एक फ़रार कैदी के ख़िलाफ़ केस दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार आरोपी के तबियत ख़राब होने के चलते उसे रायपुर की सेंट्रल जेल से मेकाहारा अस्पताल लाया गया था। इस दौरान वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। अब इस मामले में मौदहापारा थाने की टीम ने फरार कैदी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को  दो दिन पहले रेलवे पुलिस ने चोरी के मामले में पकड़ा था। तब से आरोपी को रायपुर की सेंट्रल जेल में रखा था।

 

बता दें कि जेल प्रहरी रामलाल कोसले की कस्टडी से 34 साल का पी मोहनराव को चकमा देकर भागा है। मोहन राव भिलाई के जागृति नगर का रहने वाला है। सोमवार की शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक कोसले की ड्यूटी थी। वहीं पुलिस ने बताया कि रात के वक्त ही मोहन राव यहां से भाग निकला। दो दिन पहले 18 दिसंबर को रेलवे पुलिस केस की वजह से मोहन राव को रायपुर की जेल में रखा गया था। बीमार होने पर डॉक्टर्स ने इसे आंबेडकर अस्पताल रेफर किया।

 

इस संबंध में मोहन राव पर नज़र रख रहे जेल प्रहरी रामलाल कोसले ने बताया कि आंबेडकर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रात को एडमिट स्लिप लेने के लिए काउंटर पहुंचा था। इस बीच पीछे से आरोपी ने हथकड़ी निकाला और चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद जेल प्रहरी ने अपने अफसरों को सूचना दी। इसके बाद करीब 1 घंटे तक आस-पास सर्चिंग किया गया लेकिन, मोहन का कहीं पता नहीं चल पाया। अब पुलिस अस्पताल में लगे CCTV फूटेज के जरिए मोहन का सुराग पता लगाने की कोशिश में है। दुर्ग पुलिस को भी इस केस में अलर्ट मोड पर रखा गया है, क्योंकि आरोपी वहीं का रहने वाला है।