छात्रा को प्यार के जाल में फंसाकर बनाता रहा शारीरिक संबंध, तंग आकर पीड़िता ने कराई रिपोर्ट दर्ज

बिलासपुर। जिले में एक नाबालिग छात्रा से दोस्ती कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक़ आरोपी ने पहले छात्रा से दोस्ती किया उसके बाद अपने प्यार के जाल में फंसाकर पिछले एक वर्षों से लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच परेशान छात्रा ने आरोपी से पीछा छुड़ाने के लिए बातचीत बंद कर दी, तब उसने धमकाना शुरू कर दिया। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।

 

वहीं टीआई सुनील कुर्रे ने बताया कि कोनी क्षेत्र की एक 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा है। तीन साल पहले जब वह 17 साल की थी। उस समय सिरगिट्‌टी क्षेत्र के ग्राम धूमा निवासी राघवेंद्र पटेल (26) से उसकी जान-पहचान हुई। राघवेंद्र भी बीए सेकेंड ईयर का छात्र है। युवक ने उससे दोस्ती की और उसके साथ प्यार का इजहार किया। लड़की उसकी बातों में आ गई और उसके प्यार के चक्कर में पड़ गई। दो साल पहले राघवेंद्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद से लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा।

 

आरोपी की हरकतों से तंग आकर छात्रा उससे पीछा छुड़ाना चाहा और बातचीत बंद कर दी। इसके बाद भी युवक उसे धमकाना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर छात्रा ने कोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी राघवेंद्र पटेल के खिलाफ दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं छात्रा ने पुलिस को बताया कि राघवेंद्र पटेल का कोनी क्षेत्र में ही मामा गांव है। जहां वह घूमने आता था। इस दौरान ही उनकी पहचान हुई और बाद में दोस्ती हो गई। अब वह उससे अलग रहना चाहती है और पीछा छुड़ाना चाह रही है। इसके बाद भी वह धमकी देकर मिलने के लिए परेशान करता है। बार-बार समझाइश देने के बाद भी वह नहीं माना, तब उसने शिकायत कर दी।