प्रार्थी ही निकला पांच लाख की लूट का मास्टर माइंड, दोस्त के साथ मिलकर बनाई थी योजना, पुलिस ने धर दबोचा

 

कोरबा। जिले के दीपका थाना इलाके में युवक की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लुटेरों ने पांच लाख रुपए लूट कर फरार हुए थे। अब पुलिस ने इस वारदात का सनसनी खेज खुलासा किया है। वारदात का मास्टर माइंड और कोई नहीं बल्कि प्रार्थी ही निकला। प्रार्थी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। वहीं लुटे हुए पांच लाख रुपए भी बरामद कर लिए है।

 

पुलिस के मुताबिक सोमवार को जेके टायर के कर्मचारी चमन कुमार पात्रे को कंपनी के संचालक ने 5 लाख का चेक देकर उसे कैश कराने के लिए बाकी मोंगरा के एसबीआई बैंक भेजा था। पैसे लेकर वापस लौटते समय चमन कुमार से अज्ञात चोरों ने 5 लाख रुपए लूट लिए थे। लूट की जानकारी मिलने के बाद एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर जांच में जुटी टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

दर्री सीएसपी लितेश ने बताया कि कल जो लूट हुई थी उसका खुलासा किया गया है। इस वारदात का मास्टर माइंड पीड़ित चमन कुमार पात्रे ही है। उसने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर लूट की प्लानिंग की थी। मामले में चमन रात्रे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही 5 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं।