किसान सम्मान निधि के नाम पर रिश्वतखोरी करने वाले कृषि विस्तार अधिकारी हुए निलंबित, सोशल मीडिया में हुआ था भ्रष्टाचार का वीडियो वायरल

Two Suspended, Salary Cut Of Three - दो निलंबित, तीन का काटा 1 दिन का वेतन  | Patrika News

 

 मुंगेली। जिले के लोरमी विकासखंड में एक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी पर आरोप है कि वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में एक कृषक का नाम जोड़वाने और लाभ दिलाने के नाम पर रिश्वत की मांग की और राशि भी ली। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसके बाद यह पूरी कार्रवाई हुई है।

कृषि विभाग के उप संचालक के आदेश अनुसार लोरमी विकासखंड ग्राम लगरा के कृषि विस्तार अधिकारी विमल कुमार पुरले को सिविल सेवा (आचरण) के विपरीत जाकर कार्य करने के लिए निलंबित किया गया है।