‘फ़िल्म 83’ को दिल्ली सरकार ने किया टैक्स फ्री, कबीर खान ने कहा- “धन्यवाद”

मनोरंजन डेस्क, तोपचंद। हाल ही में कबीर खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Kabir Khan) अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें कबीर खान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को धन्यवाद दिया है।

 

बता दें कि दिल्ली में फिल्म 83 को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसके लिए कबीर खान नें सीएम को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “श्री अरविंद केजरीवाल जी और श्री मनीष सिसोदिया जी, फिल्म 83 को दिल्ली में टैक्स-फ्री घोषित करने के लिए आपका धन्यवाद! आपका इशारा हमें भारत की सबसे बड़ी जीत की कहानी को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने में सक्षम बनाएगा। #ThisIs83।”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kabir Khan (@kabirkhankk)

आपको बताते चले कि अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म ’83’, 24 दिसंबर को 3डी इफेक्ट्स के साथ हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कनन्ड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप (1983 Cricket World Cup) की कहानी को दिखाया गया है। जब भारतीय क्रिकेट टीम कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप जीत कर लायी थी। फिल्म की कहानी में कपिल देव का खुद पर और अपनी टीम पर भारत को जीत दिलाने का विश्वास के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों के द्वारा की गई जी तोड़ मेहनत को दिखाया गया है।