शीतकालीन छुट्टी में घर जा रहे आदिवासी बच्चे हुए सड़क हादसे का शिकार, 7 घायल…

Breaking News Live: Allahabad HC advises EC to put off UP polls in view of  Omicron threat - The Times of India

सुकमा। जिले के चिंतागुफा इलाके में एक पिकअप पलट गई है। इस घटना में पिकअप में सवार सात स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं। घायल बच्चों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार के बाद सभी बच्चो की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह चिंतागुफा क्षेत्र के कुछ बच्चे स्कूल गए हुए थे। शीतकालीन की छुट्टी घोषित होने पर बच्चे अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान स्कूली बच्चों से भरी पिकअप तेमिलवाड़ा पुलिस कैंप के पास पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत सीआरपीएफ के जवानों ने बच्चों का रेस्क्यू किया। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया। घटना में 7 बच्चे घायल हुए हैं, जबकि अन्य बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दुर्घटना में घायल हुए बच्चों की सम्पूर्ण जानकारी कलेक्टर ली और घायल छात्र-छात्राओं के त्वरित और बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए।

सुकमा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि एक पिकअप पलटने की घटना हुई थी, उसमें कुछ स्कूली बच्चे सवार थे, तिमिलवाड़ा कैंप से कुछ ही दूरी पर ये घटना हुई थी, लिहाजा तुरंत ही कैंप के जवान पहुंचे और बच्चों का प्राथमिक इलाज किया। 7 बच्चे घायल हुए हैं, सभी की स्थिति बिल्कुल ठीक है।