रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) रविवार को धमतरी में आयोजित कबीर सत्संग मेला में शामिल होने पहुंचे। यहां उन्होंने शराबबंदी पर एक नया लॉजिक पेश किया है।सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि शराबबंदी के लिए सभी समाज को मिलकर संकल्प लेना होगा, कोई आज के बाद शराब नहीं पिएगा।
सीएम बघेल ने कहा कि लॉकडाउन में भी लोगों ने शराब पीना नहीं छोड़ा। शराब सामाजिक बुराई है। सीएम बघेल ने महिलाओं से कहा कि शराबी को घर में मत घुसने दो। सबकी सहमति से शराबबंदी लागू करेंगे। सीएम ने कहा कि शराबबंदी ऐसी होनी चाहिए कि सबकी सहमति होना चाहिए। शराबबंदी होना चाहिए, लेकिन एक झटके में नहीं होना चाहिए। ऐसा कोई काम नहीं है, जो सब मिलकर नहीं कर सकते।