CGBSE Board Exam 2022: 10वीं-12वीं का टाइम टेबल जारी, जानें कब से होंगे एग्जाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE Board Exam) ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी (Time Table) घोषित कर दी है। मंडल ने इस संबंध में अपने ऑफिसियल वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ पर जानकारी अपलोड की है। आपको बताते चले कि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगी। वहीं 3 मार्च से 23 मार्च तक 10वीं की परीक्षा ली जाएगी।

 

फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा भी 3 मार्च से 11 मार्च तक ली जाएगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होंगी। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड पर होगी। कोरोना की वजह से पिछली बार हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षाओं और मूल्यांकन का तरीका बदला था। इस बार परीक्षा फिर से पुराने पैटर्न पर लौट आई है।

यहां से देखिए परीक्षा का पूरा कार्यक्रम:-