छुट्टी से लौटे 38 जवान पाए गए पॉज़िटिव तो उधर CMHO दफ़्तर में ही फूटा कोरोना बम

छ.ग. एवं मध्य प्रदेश आर्मी भर्ती रैली, योग्यता 10 वीं, 12 वीं CG And MP  Open Indian Army Bharti Rally Notification 2021

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। सुकमा जिले में छुट्टी से लौटे 38 जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है तो वहीं मुंगेली में CMHO ऑफ़िस में ही 5 कर्मचारी पॉज़िटिव आए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार; सुकमा के धुर नक्सल इलाके तेमेलवाड़ा के 38 जवान पॉजिटिव पाए गए जो हाल ही में छुट्टी से लौटे थे। वहीं मुंगेली के CMHO ऑफिस में5 अधिकारी और कर्मचारियों के पॉज़िटिव आने के बाद सभी के सैंपलों को ओमिक्रॉन की जांच के लिए भेजा जा रहा है। वहीं सभी को होम आइसोलेट किया गया।