अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश संयोजक राजीव अवस्थी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाने की मांग की

रायपुर डेस्क

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक ने मुख्यमंत्री से धान खरीदी मैं समय सीमा बढ़ाने की मांग के साथ-साथ धान खरीदी केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में ताल पत्री व्यवस्था की मांग की।। ग्राम पंचायत रीको कला के पूर्व उप सरपंच एवं अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश संयोजक राजीव अवस्थी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाने की मांग की एवं साथ ही साथ धान खरीदी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में ताल पत्री की व्यवस्था करने संबंधित अधिकारियों को आदेश देने की मांग की।

राजीव अवस्थी

इस वर्ष धान कटाई के पहले बेमौसम बारिश होने के कारण सही समय में कटाई नहीं हो पाई जिसके कारण विलंब से किसानों ने अपने धान की कटाई की और विगत कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश से धान भीगने के डर के कारण किसान अपना धान ,धान खरीदी केंद्र तक नहीं ले जा पा रहेl स धान खरीदी का आखिरी तारीख 31 जनवरी है । वर्तमान में पूरे छत्तीसगढ़ में अभी भी बहुत सारे किसान अपना धान नहीं बेच पाए हैं । किसान अपना धान बेचकर अपना जीवन यापन करता है । पूरे परिवार की जिम्मेदारी शादी-ब्याह ,इलाज का पूरा खर्चा , बच्चों की पढ़ाई, बैंकों का कर्ज चुकाना धान बेचकर करता है । छत्तीसगढ़ के मुखिया हमारे दाऊ जी हमेशा ही किसानों के प्रति अपनी उदारता दिखाते हैं। किसानों के हित के लिए लगातार कार्य करते हैं अथवा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल से धान खरीदी की समय सीमा लगभग एक माह बढ़ाने की मांग मुख्यमंत्री से की ।