गरियाबंद। जिले के देवभोग शहर में स्थित एक्सिस बैंक में बीती रात आग लगने की ख़बर सामने आई है। इस आगजनी से बैंक का इलेक्ट्रॉनिक चैनल जलकर ख़ाक हो गया है। हालांकि बैंक के रिकॉर्ड और कैस सुरक्षित हैं।
जानकारी के मुताबिक़ जिस मकान में एक्सिस बैंक संचालित होता है, उसके मालिक ने बीती रात बैंक अंदर से धुंआ निकलते देखा। उसने फौरन इसकी सूचना बैंक के अधिकारियों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सभी मौके पर पहुंचे। राहत की बात है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।