प्रधान आरक्षक ‘अंजू सिंह’ ने 2 गोल्ड और 1 सिल्वर सहित ‘छग स्ट्रांग वुमन’ ख़िताब अपने नाम किया

राजनांदगांव। जिले में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक अंजू सिंह ने रक बार फिर जिले के पुलिस महकमें का नाम पूरे राज्य में रोशन किया है। अपनी मेहनत और लगन से अंजू सिंह ने राज्यस्तरीय पॉवर लिफ्टिंग में 02 गोल्ड एवं नेशनल में 01 सिलवर मेडल के साथ छत्तीसगढ़ स्ट्रांग वुमेन का खिताब भी हासिल किया है।

 

उनकी इस उपलब्धि पर एसपी राजनांदगांव संतोष सिंह ने महिला प्रधान आरक्षक अंजू सिंह को अपने प्रदर्शन से जिला पुलिस का मान बढ़ाने पर बधाई दी एवं उज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू नेहा वर्मा एवं प्रभारी महिला प्रकोष्ठ निरीक्षक सतरूपा तारम भी मौजूद रहीं।