सड़क हादसा : तेज रफ़्तार बस ने एक्टिवा सवार महिला को रौंदा, बस चालक फरार

बिलासपुर। न्यायधानी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक़ तेज रफ़्तार बस ने एक्टिवा सवार महिला को रौंद दिया, जिसके कारण महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके पर फरार हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

बता दें कि सिविल लाइन क्षेत्र के कुदुदंड पानी टंकी के पास रहने वाली जानकी बाई सूर्यवंशी (54) गृहणी थीं। बुधवार की ​सुबह वे रिश्तेदारी में मुंगेली जा रहीं थी। सकरी गायत्री मंदिर के पास कवर्धा से बिलासपुर की ओर आ रही धानी बस के चालक ने एक्टिवा सवार महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद यात्रियों से भरी बस को छोड़कर चालक वहां से फरार हो गया।