नक्सलियों ने 26 जनवरी को किया ‘बंद’ का ऐलान, 100 से ज्यादा ट्रेनें होंगी प्रभावित, जानिए वजह

जगदलपुर। प्रदेश में एक बार फिर नक्सलियों ने ट्रेन बंद का ऐलान किया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ आगामी 26 जनवरी को किरंदुल से विशाखापट्नम चलने वाली ट्रेनें नक्सलियों की वजह से प्रभावित रहेंगी। इस बंद के चलते करीब 100 ट्रेनों की पहिए थम जाएगी।

 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि नक्सली 26 जनवरी, 15 अगस्त के अलावा 10 फरवरी को भूमकाल दिवस और 8 मार्च को महिला दिवस पर बंद का ऐलान करते हैं। 23 मार्च को शहीद दिवस, 22 अप्रैल को लेनिन का जन्म दिवस, 1 मई को मजदूर दिवस, 26-27 जून को आर्थिक नाकाबंदी, 9 सितंबर को माओवादी शहीद दिवस, 21 सितंबर को माओवादी स्थापना दिवस मनाते हैं। जगदलपुर रेलवे स्टेशन मास्टर एसएस चंद्रा ने बताया कि सुरक्षा कारणों से यात्री रेलों का संचालन जगदलपुर तक ही किया जा रहा है।