धमतरी। जिले में एक प्रेमी जोड़े ने अज्ञात कारणों के चलते खुदखुशी कर ली। बताया जा रहा है कि युवक ने पहले युवती को जहर पिलाया फिर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद ख़ुद जहर का सेवन कर आत्महत्या कर लिया। मामला मगरलोड ब्लाक के करेली बड़ी चौकी इलाके के ग्राम भेंडरी की है। जहाँ पर आज से कुछ दिन पहले एक बंद कमरे में मिले प्रेमी जोड़े की लाश मिली थी। पूरे मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुई है।
बता दें कि, 21 जनवरी को भेंडरी के महुआ पारा में खुमान सिंह साहू और रूखमणी साहू की बंद कमरे में लाश मिली थी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी। करीब 4 दिनों बाद आई पोस्टमार्टम से अब साफ हो चुका है कि युवती की मौत गला दबाने से हुई है।
वहीं चौकी प्रभारी संतोष साहू ने बताया कि आरोपी युवक का मौत कीटनाशक दवाई की सेवन से और मृतका की मौत गला दबाने से हुआ है। घटना के दिन युवक के परिजन खेत गए थे। जब परिजन वापस घर आए तो देखा कि कमरे में उनका बेटा जमीन पर बेहोश अवस्था मे पड़ा हुआ है और कीटनाशक की दो डिब्बा पड़ा है। साथ ही उसी कमरे में मृतका युवती लकड़ी से बने पाटा में अचेत अवस्था में मिली। जिसके बाद दोनों को नयापारा के शासकीय अस्पताल उपचार के लिए ले गया जहां डॉक्टरो ने दोनों को मृत घोषित कर दिया था।
घटना के बाद पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी जब्त किया था। जिसमें लिखा था कि हम मर रहे हैं। हमारे मरने के बाद हमारा शव साथ में जलाया जाए। हालांकि दोनों ने ये कदम क्यों उठाया था। इस बारे में अब तक जानकारी सामने नहीं आई है।