रायपुर। राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में बनाए गए योजना ‘राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के शुभारंभ के लिए राहुल गांधी को आधिकारिक आमंत्रण भेजा गया है। इस हिसाब से माना जा रहा है कि आगामी माह कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेशआ सकते हैं। सरकार की मंशा उनके हाथों राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की शुरुआत और सेवाग्राम का भूमिपूजन कराने की है।
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लिए पंजीयन की प्रक्रिया पिछले साल सितम्बर से शुरू हुई थी। इसकी पहली किश्त 26 जनवरी को जारी करने की तैयारी थी। उस समय मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी से इस योजना की शुरुआत का आग्रह किया था और राहुल ने इसपर सैद्धांतिक सहमति दे दी थी।
अब बताया जा रहा है कि इस योजना की शुरुआत 3 फरवरी होगी। उसमें राहुल गांधी भी मौजूद हो सकते हैं। उसी दिन नवा रायपुर में प्रस्तावित सेवाग्राम का भूमिपूजन भी कराया जा सकता है। सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों से बताया, सरकार की ओर से राहुल गांधी को आधिकारिक आमंत्रण भेज दिया गया है। हालांकि राहुल गांधी के कार्यालय ने अभी तक मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम नहीं भेजा है। फिलहाल विभाग अपने स्तर पर आयोजन की तैयारी कर रहे हैं।
न्याय योजना की शुरुआत और सेवाग्राम के भूमिपूजन का कार्यक्रम नवा रायपुर में होना है। इसके लिए राज्योत्सव स्थल पर तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभाग विकास योजनाओं पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन करने वाले हैं।