सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक नक्सली ढेर, शव बरामद

सुकमा। प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की ख़बर मिली है। इस संबंध में सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने पुष्टि की है।

 

बताया जा रहा है कि चिंतलनार थाना क्षेत्रान्तर्गत जवानों और नक्सलियों के बीच जारी इस मुठभेड़ में DRG और कोबरा बटालियन की टीम संयुक्त कार्रवाई कर रही है। इस दौरान जवानों ने एक माओवादी को मार गिराया है। साथ में शव को बरामद कर लिया गया है।