प्रदेश के विवि और कॉलेजों में नहीं होंगे ‘छात्र संघ चुनाव,’ उच्च शिक्षा विभाग ने लिखा पत्र

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने इस बार फिर सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव नहीं होने के संबंध में पत्र लिखा है।

 

बता दें कि कोरोना के चलते दो वर्षों से विवि और कॉलेज में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं। अब वही स्थिति इस वर्ष भी है। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों और कालेजों को इस संबंध में पत्र लिखा है। वहीं कोरोना के चलते पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह को भी स्थगित कर दिया गया है।