मनोरंजन डेस्क। फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों खुशियाँ ही खुशियाँ बिखरी हुई हैं। कई स्टार कपल शादी कर अपने फैन्स के साथ खुशी शेयर कर रहा है तो कोई माँ-पापा बनने की। इन खुशियों के बीच हम एक बड़ी ख़बर आप लोगों के लिए लेकर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन के परिवार में एक नए सदस्य का आगमन हुआ है। शहंशाह अब नाना बन गए हैं। इसकी जानकारी दामाद ने सोशल मीडिया के जरिए दी।
दरअसल, फिल्म अभिनेता कुणाल कपूर और नैना बच्चन के घर एक बेटे ने जन्म लिया है। कुणाल ने ख़ुद ये गुड न्यूज़ अपने फैंस के साथ शेयर की है। एक्टर ने नैना की प्रेग्नेंसी को काफी सीक्रेट रखा हुआ था। उन्होंने ना तो अब तक पत्नी की कोई फोटो शेयर की थी और ना ही वीडियो। अब बेटा होने के बाद कुणाल ने सीधे खुशखबरी सबके साथ शेयर की है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कुणाल ने लिखा, ‘हमारे सभी चाहनों वालों को।।।मुझे और नैना को ये बताते हुई बेहद खुशी महसूस हो रही है कि हम एक बेटे के गौरान्वित माता-पिता बन गए हैं। इतनी सारी ब्लैसिंग्स के लिए हम भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं।’ आपको बता दें कि कुणाल की पत्नी नैना बच्चन बिग बी के भाई की बेटी हैं उस हिसाब से अमिताभ एक बार से नाना बन गए हैं।