निकाय चुनाव अपडेट: भिलाई चुनाव रहेगा दिलचस्प, 70 वार्ड के लिए 439 नामांकन दाखिल
पॉलिटिकल डेस्क । प्रदेश के 15 नगरीय निकाय में चुनाव के लिए कुल 1733 अभ्यर्थियों ने अपना पर्चा दाखिल किया है। इसमें सबसे अधिक भिलाई नगर निगम में पर्चे डाले गए है। इस लिहाज से यहां चुनाव का नतीजा देखना दिलचस्प होगा। यहां कुल 70 वार्ड है और इनमें 439 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे। प्रदेश…