तिल्दा नेवरा /रवि कुमार गिलहरे
–शांति समिति की बैठक सम्पन्न..!
डीजे संचालकों को दी गई हिदायत,
उत्पाद मचाने ,उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई : टीआई
– गणेश उत्सव प्रारंभ होने से पहले थाना परिसर तिल्दा नेवरा में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमे नायब तहसीलदार विपिन पटेल, नायब तहसीलदार आलोक वर्मा एवं थाना प्रभारी अविनाश सिंह की मौजूदगी में आयोजित बैठक में गणेश उत्सव समिति के सदस्यों को मूर्ति स्थापना से लेकर विसर्जन तक विशेष सावधानी बरतते हुए गणेश उत्सव का पर्व मनाया जाने की अपील किया गया।
इस दौरान थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने समिति के सदस्यों और डीजे संचालकों से कहा कि गणेश उत्सव के दौरान आम नागरिकों के हितों को लेकर विशेष ध्यान रखते हुए पर्व मनाना है उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर एवं डीजे सिस्टम को अधिक साउंड में नहीं बजाना है जिसे आम नागरिकों को परेशानी ना हो गणेश उत्सव भाई चारे से मनाए जाएं और कोई उत्पाद मचाये तो हमें सूचना दें जिससे उपद्रवी लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर सकेंगे । बैठक में तिल्दा नेवरा थाना अंतर्गत आने वाले समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष एवं शहर के गणमान्य नागरिक , पुलिस अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।