दिल्ली में पेट्रोल हुआ 8 रुपए सस्ता, केजरीवाल सरकार ने घटाया वैट..

Petrol, diesel prices remain unchanged today; Delhi diesel rates cheapest  in country at Rs 73.56 per litre - BusinessToday

नेशनल डेस्क। देश दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राजधानी के लोगों को बड़ी राहत दी है। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल के दामों में आठ रुपये तक की कमी कर दी है। यह फैसला दिल्ली सरकार ने आज कैबिनेट बैठक के बाद लिया। पेट्रोल के घटे हुए दाम आज आधी रात से लागू होंगे।

दिल्ली सरकार ने बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल पर लगने वाले 30 प्रतिशत के वैट को लगभग 11 प्रतिशत घटाते हुए 19.40 प्रतिशत कर दिया है। इस तरह पेट्रोल की कीमत अब दिल्ली में आठ रुपये प्रति लीटर तक घट गई है। पेट्रोल के घटे हुए दाम आज आधी रात से लागू होंगे। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है। ऐसे में वैट घटने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 95 रुपये प्रति लीटर तक आ जाएगा।

इसी के साथ ही अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें एनसीआर के शहरों के बराबर हो जाएगी। इससे उन वाहन चालकों को बहुत फायदा होगा जो दिल्ली में कीमत कम होने के चलते नोएडा गाजियाबाद, गुरुग्राम आदि जाकर पेट्रोल भरवाते थे।

केंद्र सरकार ने पहले ही पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटा दिया था, जिसके बाद से राज्य सरकारों पर दबाव था कि वह अपने स्तर पर वैट की कीमतों में कमी कर जनता को राहत दें। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य पहले ही पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम कर चुके हैं।