अपने आशियाने में चैन की नींद सो रहा था धीवर परिवार, तेज रफ़्तार हाईवा ने घर तहस-नहस कर जगाया..
जांजगीर/चांपा। जिले में एक तेज रफ़्तार हाईवा ने एक परिवार का घर तहस-नहस कर दिया है, जिस वक्त यह हादसा हुआ पूरा परिवार और घर में आये कुछ मेहमान चैन की नींद सो रहे थे। तभी अचानक अनियंत्रित हाईवा उनके घर में घुस गई। इस घटना में हाईवा चालक और हेल्पर के साथ ही घर में मौजदू एक शख्स घायल हुआ है। घर और घर में रखे टीवी, कूलर, फ्रिज और बाईक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मुआवजे की मांग को लेकर पूरा परिवार और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची चुकी है और समझाईश के प्रयास जारी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम केरा के वार्ड नंबर 19 बिर्रा मुख्य मार्ग पर स्थित धीवर परिवार के मकान में आज सुबह करीब 5:00 बजे बिर्रा की ओर से आ रहे हाईवा क्रमांक सीजी 11 एबी 2236 का चालक राजेश रात्रे ने तेज और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए धीवर परिवार के मकान में हाईवा घुसा दिया, जिसकी वजह से घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया घटना में काफी देर तक हाईवा का चालक और हेल्पर केबिन में फंसे रहे जिन्हे काफी मशक्कत के बाद निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया। घटना के बाद से बिर्रा शिवरीनारायण मार्ग पर आक्रोशित ग्रामिणो ने चक्काजाम कर दिया है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। घर वालों के मुताबिक उन्हे तकरीबन 10 लाख का नुकसान हुआ है।