रायपुर। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और तीसरी लहर को देखते हुए लोगों में भय व्याप्त है। वहीं अन्य राज्यों की यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में भी कमी आई है।
बता दें कि तीसरी लहर की आहट से यात्रियों की संख्या घटी है। वे बाहर या भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक़ बीते हफ्ते भर में उड़ान भरने वाले क़रीब 6000 यात्री घटी है। और बुकिंग भी 10% प्रभावित तक प्रभावित हुआ है। काफी लोगों ने दूसरे राज्यों और हिल स्टेशन का टिकट बुक कराया था, जो कि तीसरी लहर को देखते हुए अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं। लगभग 40 फ़ीसदी लोगों ने अपना टिकट किया कैंसिल कराया है।