छात्रों के टीकाकरण की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की, जिले के इन-इन स्कूलों में लगाए जाएँगे कैंप, देखें सूची…

Covishield: India vaccine maker halves production - BBC News

रायपुर। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने शासन की चिंता बढ़ा दी है। साथ ही कोरोना की तीसरी लहर के चलते एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ा है। वहीं बच्चों (15-18 वर्ष) को वैक्सीन लगाने की कवायद भी जोरों से चल रही हैं।

बता दें कि रायपुर जिले के सभी स्कूलों में बच्चों टीकाकरण के लिए शेड्यूल जारी किया गया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि 12 जनवरी तक सभी स्कूलों को शत-प्रतिशत टीकाकरण करना आवश्यक होगा। यह आदेश निजी एवं शासकीय दोनों ही स्कूलों के लिए दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक़ सभी स्कूलों में तय तिथि अनुसार कैंप लगाए जाएंगे। जहाँ पर स्कूल प्रबंधन द्वारा, सुविधानुसार छात्रों को स्कूल बुला कर टीकाकरण कराने की जिम्मेदारी उनकी होगी।

यहाँ देखें सूची:-