साहसी रिपोर्टिंग के लिए बरखा दत्त को मिला केरल ‘मीडिया अकादमी पुरस्कार’

नेशनल डेस्क। वरिष्ठ टेलीविजन पत्रकार और मोजो स्टोरी की संपादक बरखा दत्त को पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए केरल मीडिया अकादमी के राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार के लिए चुना गया है।

मीडिया अकादमी के अध्यक्ष आरएस बाबू ने गुरुवार को बताया कि “सुश्री बरखा दत्त को चुनौतीपूर्ण महामारी अवधि में सड़क मार्ग के जरिए केरल से जम्मू कश्मीर की यात्रा करके कोविड पर 100 दिनों की साहसी रिपोर्टिंग के लिए वर्ष -2020 के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है।”

अध्यक्ष ने आगे कहा, “पुरस्कार में एक लाख रूपये , स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र शामिल है।”
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा 13 से 23 फरवरी के बीच तिरुवनंतपुरम में आयोजित होने वाली ‘फोटो प्रदर्शनी’ में यह पुरस्कार सुश्री बरखा दत्त को दिए जाने के आसार है।

उन्होंने कहा कि मलयाला मनोरमा के पूर्व संपादकीय निदेशक थॉमस जैकब की अध्यक्षता वाली समिति ने सुश्री बरखा दत्ता को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना है।
इससे पहले, सुश्री बरखा दत्त ने भी ट्वीट कर कहा, “अभी-अभी सूचित किया कि मुझे कोविड काल में रिपोर्टिंग के लिए केरल मीडिया अकादमी से राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार मिला है।”