एयर इंडिया फ़्लाइट में मिले 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज, मचा हड़कंप

नेशनल डेस्क। देश में लगातार कोरोना के मामलों में इज़ाफा होता जा रहा है। इस बीच पंजाब में इटली से एक फ़्लाइट आई है जिसमें 100 से ज्यादा यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जानकारी के मुताबिक़ अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली के रोम से आई एयर इंडिया की फ़्लाइट में 182 सवारी थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली के रोम से एक फ्लाइट गुरुवार को लैंड हुई। इस फ्लाइट में 182 यात्री सवार थे। जिसमें से अभी तक 100 यात्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जांच की गई। जांच के बाद 100 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है।

एयर इंडिया की यह फ्लाइट इटली से अमृतसर उतरी थी। एयरपोर्ट पर यात्रियों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया, जिसमें 125 यात्री संक्रमित पाए गए। एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ ने गुरुवार को यह जानकारी दी। देश में बीते 24 घंटे के दौरान सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,14,004 हो गई है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 90,928 नए मामले सामने आए। 19,206 ठीक हुए और 325 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक मिले कुल मामलों में से केवल 0.61 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं।

पिछले 24 घंटे की बात करें तो एक्टिव केस में 42,174 मरीज बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस की तेज रफ्तार से रोजाना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.18 फीसदी हो गई है। सिर्फ दिल्ली में ही पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है। देश में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हो गई। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से हैं, जहां 797 और दिल्ली में 465 मामले आ चुके हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।