तिल्दा में अवैध गांजा के साथ युवक गिरफ़्तार

 

तिल्दा नेवरा / प्रदीप कुमार

– तिल्दा नेवरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सांकरा अंडरब्रिज के निचे रोड किनारे पर घेराबंदी कर शंकर नामक युवक को दबोच कर उसके कब्जे से एक किलो से ज्यादा अवैध गांजा बरामद कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।

पुलिस को सूचना मिली थी कि सांकरा निवासी शंकर के पास अवैध गांजा है ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को अवैध रूप से अधिक कीमत पर गांजा बिक्री करता है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल बताये जगह पर घेराबंदी कर शंकर को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके कब्जे में रखा 1किलो 200ग्राम अवैध गांजा मिला,जिसकी कीमत लगभग 7200 रु है ।पुलिस ने अवैध गांजा के साथ हीरो कम्पनी की मोटर साइकल एक नग मोबाइल नगदी 770 रु बरामद कर कुल जुमला राशि 67,990 रुपये जप्त कर आरोपी शंकर धृतलहरे को धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर भेजा गया।