लवन : अवैध शराब बिक्री कर रहे एक और शराब कोचिए चढ़ा पुलिस के हत्थे

लवन : लवन पुलिस को दिनांक 2/2 /2022  मुखबिर की सूचना प्राप्तहुई कि ग्राम सरखोर में किशन जोशी नामक व्यक्ति अवैध बिक्री हेतु अपने घर में काफी मात्रा में शराब छुपा कर रखा है । सूचना पर तत्काल टीम तैयार कर ग्राम सरखोर रवाना कर किशन जोशी के घर में रेड कार्यवाही की गई किशन जोशी अपने घर में सुरंग बनाकर 64 पाव गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब कीमती ₹8320 अवैध बिक्री हेतु छुपा कर रखा था तलाशी में बरामद कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2 )आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को आज दिनांक 3 /2/2022 को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया

नाम आरोपी ..किशन जोशी पिता रामेश्वर जोशी उम्र 30 वर्ष निवासी सरखोर
जप्त संपति 64 पाव गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब कीमत ₹8320