कटगी / पारस जायसवाल
कसडोल विकासखंड के ग्राम पंचायत मल्दा के आश्रित ग्राम पिकरी में आज दिनांक 5 /4/2022 को शिक्षा के स्तर की बेहतरी के लिए सरकार अहम भूमिका निभा रही है उसी के तहत ग्राम पिकरी में अंगना म शिक्षा सह मेला का आयोजन संकुल मंगला के शिक्षकों द्वारा ग्राम पिपरी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया सबसे पहले मां शारदे की तैल चित्र की पूजा अर्चना से शुरुआत किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि की आसंदी में लक्ष्मी कैवर्त प्रधान पाठक पिकरीरहे, साथ में रामफल साहू प्रधान पाठक पिकरी चित्रकांतवर्मा गजेंद्र केवट ननकीराम यादव लोमस पटेल उदे लाल साहू राम कुमारी पैकरा कुमारी जेठवानी केवट संकुल समन्वयक धनेश्वर देवांगन शिक्षक वृंद उपस्थित रहे ग्रामीणों में बलदेव प्रसाद केवट मनोज कुमार केवट श्रवण कुमार केवट विनोद कुमार केवट मातावर्ग से सुनीता स्मार्ट माता पूजा देवी इस्मार्ट माता अंजू गिरिजा सुकृता श्रीमती गेंद बाई कुसुम उर्मिला बाई शांति शिव कुमारी रेखा केकई मोहर बाई शकुंतला बाई राम कुमारी रमता लाबाई छत बाई आसमती गनेशी राम बाई शीलू अक्ति भुनेश्वरी ज्योति शांति बाई निर्जला तिहारीन रामकुंवर महेश्वरी कोमली आदि माताओं ने बढ़-चढ़कर इसलिए जिसमें संकुल समन्वयक धनेश्वर देवांगन का मार्गदर्शनएवं स्टॉप का विशेष सहयोग रहा और अंगना मा शिक्षा शाह मेला का सफल आयोजन संपन्न हुआ।