कार बाइक में भिड़ंत जीजा साले की मौत एक गंभीर बलौदा बाजार रिफर।

आलोक मिश्रा स्टेटहेड

पलारी । रात्रि करीब 8 बजे रायपुर बलौदा बाजार मुख्य मार्ग में पलारी से एक किलोमीटर दूर ग्राम पहंदा के पास मोटरसाइकल और कार में भिड़ंत हो जाने से बाइक सवार जीजा साले की मौत हो गई जबकि एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बलौदा बाजार जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।

प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम कुकदा निवासी रंजू पिता महेश 23साल अपने जीजा और दोस्त विजय धीवर पिता दुक्लहा 16 साल पलारी से मोटर साइकिल में तीनो वापस गांव कुकदा जा रहे थे तभी गांव पहुंचने से एक किलोमीटर पहले ही रायपुर की ओर से आ रही अज्ञात कार ने सामने से आ रही मोटर साइकिल को अपने चपेट में ले लिया जिससे घटना स्थल पर ही साले रंजू की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल जीजा और दोस्त को लेकर अस्पताल पहुंची पुलिस जिसका उपचार के दौरान जीजा ने भी दम तोड दिया वही दोस्त विजय गंभीर रूप से घायल है जिसे जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।वही इस संबध में ड्रा उमर ताज कुरैशी ने बताया की दो लोगो की मौत हो गई जिसमे एक का तो अस्पताल आने से पहले ही मौत हो चुकी थी ।

जबकि एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से घायल है जिसे रिफर किया गया है ।वही इस मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि 8बजे पहन्दा गांव के पास कार और बाइक में भिड़ंत होने से दो की मौत हो गई एक घायल है पुलिस अज्ञात कार के पता लगाने सी सी टीवी फुटेज खंगाल रही है ।घटना में अपराध दर्ज कर लिया है ।

घटना के बाद दो किलोमीटर तक था चक्का जाम।

पलारी और कुकदा तक सड़क हादसे के बाद दोनो ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थी जिसे पुलिस के मदद से सड़क पर पड़े घायल और शव को उठाकर रास्ता क्लियर किया गया जिसमें करीब 30मिनट से अधिक समय लगा ।

तेर रफ्तार वाहन ने ली फिर दो जान ,दो माह में तीसरी घटना जिसमे दो दो लोगो की मौत हुई।

ज्ञात हो की रायपुर बलौदा बाजार मुख्य मार्ग पर एक बार फिर दो रिश्तेदार की जान तेज रफ्तार वाहन ने ले ली इसके पहले कोदवा के पास दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हुई तो वही घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर कुकदा में दो मोटरसाइकल भिड़ंत से दो लोगो की मौत हो चुकी है दो माह के भीतर ये तीसरी घटना जिसमे दो दो लोगो की मौत हो गई ।

ट्रैफिक व्यवस्था की लचर के कारण हो रही हादसे ।

घटना के बाद पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था काफी लचर है पुलिस न तो पेट्रोलिंग करती है और नही तेज रफ्तार गाड़ियों पर कोई कार्यवाही न ही तीन सवारियों पर नियमित कार्यवाही करती है

जब ऐसे हादसे होते है तो एक दी। खानापूर्ति के लिए कार्यवाही कर भूल जाती है और फिर लोग बेपरवाह होकर गाड़िया चलाते है तेज रफ्तार बड़ी वाहन और बाइक पर लगातार कार्यवाही की जरूरत नहीं तो ऐसे हादसे होते रहेंगे ।