पलारी नीलकमल आजाद
विभिन्न मांगो को लेकर शिक्षक गण सौपा ज्ञापन
शनिवार को प्रदेश शिक्षक सेवी कल्याण संघ पलारी ने कसडोल विधायक संदीप साहू से मुलाकात कर स्मृति चिन्ह भेंट कर शिक्षक संवर्ग् के विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक ने शिक्षक संवर्ग् की मांगो के त्वरित निराकरण करने हेतु पहल की बात कहा। संघ ने दिवंगत शिक्षक पंचायत के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करने सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति लंबीत 4,/, मंहगाई भत्ता समस्त शिक्षक संवर्ग् (प्रधानपाठक, सहायक शिक्षक व्याख्याता) को पदोन्नति एवं क्रमोन्नती देने समस्त शिक्षकों को कैश लेश चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, शिक्षको को मिलने वाले समस्त लाभो की गणना प्रथम नियुक्ति तिथि से प्रदान करने की मांग किया। विधायक ने समस्त मांगो का संज्ञान लेते हुए सकारात्मक पहल की बात कही। इस अवसर परअभिषेख महोबे हेमलाल साहू थान सेन कुर्रे घनश्याम वर्मा प्रकाश कुमार सें जितेंद्र देवागण छन्नूलाल वर्मा सुरेंद्र बंजारे चंद्र शेखर मूर्ति उपस्थित रहे