सावधान,आ गए है नए पुलिस कप्तान , नही चलेगी लापरवाही की दुकान …

आलोक मिश्रा स्टेट हेड

बलौदा बाजार जिले के तेज तर्रार और साफ सुथरी स्वच्छ छवि के लिए अपनी पहचान पूरे देश प्रदेश में बनाने वालें नए पुलिस कप्तान विजय अग्रवाल ने कानून तोड़ने वालो को नसीहत दी है ।

अब जिले में नही चलेगा किसी का फंडा कानून तोड़ा तो चलेगा डंडा (कानून का)

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात के नियमो का अवहेलना करने वाले कुल 93 वाहन चालको से कुल ₹33,600 समन शुल्क किया गया वसूल
यातायात पुलिस बल द्वारा खोरसीनाला, सकरी बायपास एवं कुकुरदी में एमसीपी लगाकर नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर की गई सख्त कार्यवाही

वाहन चालको द्वारा मौक़े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नही करने के कुल 17 वाहन चालको से ₹5100 समन शुल्क किया गया वसूल
बिना हेलमेट धारण किये वाहन चलाने वाले कुल 16 वाहन चालकों से ₹8000 समन शुल्क किया गया वसूल
दोपहिया वाहन मे तीन सवारी चलने के मामलो मे कुल 22 वाहन चालकों से ₹6600 समन शुल्क किया गया वसूल
नो पार्किंग में वाहन खड़ी करने वाले कुल 08 वाहन चालकों से ₹2400 समन शुल्क किया गया वसूल

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैंइसी क्रम मे यातायात पुलिस द्वारा खोरसीनाला, सकरी बायपास एवं कुकुरदी में एमसीपी लगाकर यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान मौक़े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नही करने, दोपहिया वाहन मे तीन सवारी वाहन चलने वाले वाहन चालकों, बिना हेलमेट धारण कर, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले, बिना नंबर के वाहन चलाने वाले सहित यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 93 वाहन चालको से ₹33,600 समन शुल्क वसूल किया गया हैं।

◆ कार्यवाही के दौरान नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले 08 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹2400 समन शुल्क किया गया वसूल
बिना हेलमेट धारण किये वाहन चलाने वाले कुल 16 वाहन चालकों से ₹8000 समन शुल्क किया गया वसूल
◆ दोपहिया वाहन मे तीन सवारी चलने के मामलो मे कुल 22 वाहन चालकों से ₹6600 समन शुल्क किया गया वसूल
बिना नंबर के वाहन चलाने वाले कुल 06 वाहन चालको से ₹1800 समन शुल्क किया गया वसूल
◆ मौके पर लाइसेंस पेश नहीं करने वाले 07 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही का ₹2100 समन शुल्क वसूला गया


◆ जांच के दौरान मौके पर कागजात पेश नहीं करने वाले 17 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹5100 समन शुल्क वसूल किया गया
◆ यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले अन्य 23 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर ₹9400 समन शुल्क वसूल किया गया है।

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात नियमो के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमो के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही जा रही हैं। पुलिस आम नागरिकों से अपील करती हैं कि आम नागरिक यातायात के नियमो का पालन करें। पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।