गुपचुप वाला चला गया 5 छोटी बच्चियों को छोड़कर ,पुलिस को दे गया कई साल से आतंक का साम्राज्य चलाने वाले चाकुबाजो की शामत. बड़ी मछली अभी भी पकड़ से बाहर ,कर रहा ऐश.

आलोक मिश्रा स्टेट हेड

बलौदा बाजार पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर लवन में हुए जघन्य हत्याकांड पर लवन पुलिस द्वारा, हत्या की घटना में शामिल एक अपचारी बालक सहित फरार 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आदतन चाकुबाज आरोपी राहुल ने चाकू से मृतक की जंघा में ताबड़तोड़ वारकर, हत्या की घटना को दिया था अंजाम
पुरानी रंजिश पर से आरोपी द्वारा गंभीर चोट पहुंचाकर मृतक की कर दी गई हत्या

मामले में अब तक एक अपचारी बालक सहित कुल 04 आरोपियों को किया गया है, गिरफ्तार

मृतक का पिता बनवारी निवासी वार्ड क्र. 01 लवन द्वारा थाना लवन आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.09.2024 को इसका पुत्र विजय जो की लवन नगर में गुपचुप चाट बेचने का काम करता है, वह अपनी दुकान बंद कर, घर के लिए सामान लेकर रात्रि 08:00 बजे लगभग वापस घर आ रहा था, कि इसी बीच अहिल्दा मोड लवन के पास मोहल्ले का ही फरार आरोपी अपने स्कूटी से आकर, पुरानी रंजिश पर से अपने पास रखे चाकू से मृतक के बाएं पैर के जांघ में ताबड़तोड़ वारकर मृतक को गंभीर चोट पहुंचाया।

गंभीर चोट लगने से मृतक की जिला अस्पताल बलौदाबाजार में मृत्यु हो गई। रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र. 389/2024 धारा 109(2), 103(1),61(2)क, 238 क,ख 249 क, ख बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पू लिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी को बचाने एवं उसे भगाने में मदद कर, प्रकरण में संलिप्त 02 आरोपी चंद्रशेखर उर्फ शेखर एवं देवेंद्र को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से पूछताछ पर यह भी पता चला था कि आरोपी राहुल गिरफ्तारी के डर से रायपुर भाग गया है।

लवन में अपराध बढ़ने का कारण ,पैसा बोलता है ~

लवन पुलिस टीम द्वारा आरोपी राहुल को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पुरानी रंजिश पर से मृतक की जंघा में चाकू से गंभीर वारकर, उसकी हत्या करना स्वीकार किया । आपको बता दें कि लवन सहित आसपास के गांव में 100 से ज्यादा की संख्या में ऐसे युवक है जो ऑन लाइन चाकू मंगाकर उसका खुलेआम प्रदर्शन करते है ।लेकिन विगत 4 से 5 वर्षों से लवन पुलिस द्वारा बार बार जानकारी देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं करना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है ।जिसका परिणाम कई घरों के चिराग और कई घरों के मुखिया अपने पीछे छोटे छोटे बच्चों को अकेला छोड़कर इस दुनिया से चले गये । आपको बता दे की कल लवन से गिरफ्तार हुए शांति भंग करने वाले और कुछ और आर्म्स एक्ट के तहत पकड़े गए है जो इस गैंग के छोटी मछली है चाकूबाजी के शौकीन युवाओं को हर तरह का नशा उपलब्ध कराना ऑन लाइन चाकू मंगवाना ऐसी बड़ी मछली लवन में अभी भी खुले आम घूम रहे है ।किस पुलिस कर्मी से इनके अंतरंग संबंध है जिसके चलते ये कई वर्षो से पुलिस कार्यवाही से बचते रहे है सबसे बड़ा सवाल यह है ।

हत्या की घटना करने के पश्चात उसके भागने में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी चंद्रशेखर एवं देवेंद्र द्वारा मदद करना भी बताया गया। इसके साथ ही पूछताछ पर, प्रकरण में तथा आरोपी का घटना में साथ देने में एक अपचारी बालक का भी संलिप्त होना पाया गया। विवेचना के क्रम में प्रकरण में 03(5) बीएनएस एवं 25,27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया है। प्रकरण में आज दिनांक 224.09.2024 को आरोपी राहुल को विधिवत गिरफ्तार कर एवं अपचारी बालक को विधिवत अभिरक्षा में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपी-

  1. राहुल उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्र. 01 लवन थाना लवन
  2. अपचारी बालक