आलोक मिश्रा स्टेट हेड
बृजमोहन अग्रवाल का आज 7 अक्तूबर बलौदाबाजार ,नैला जांजगीर , सारंगगढ़, रतनपुर, बिलासपुर, खम्हारडीह प्रवास पर भाजपा सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आज 7 अक्तूबर 2024 को एक दिवसीय प्रवास पर दोपहर 11:55 बजे हेलीकॉप्टर से बलौदाबाजार आ रहे हैं ।
चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल के नवीन परिसर के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। श्री अग्रवाल दोपहर 2:00 बजे हेलीकॉप्टर से नैला जांजगीर चांपा पहुंचेंगे व स्वर्गीय शेखर चंदेल के दशगात्र कार्यक्रम में भाग लेकर दोपहर 3:30 बजे नैला से कार द्वारा सारंगगढ के लिए प्रस्थान कर 5 बजे सारंगढ़ पहुंचेंगे।
छोटा मठ गोपाल मंदिर सारंगगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर 5:30 बजे सारंगढ़ से प्रस्थान कर गिधौरी, शिवरीनारायण, पामगढ़, बिलासपुर होकर शाम 7:30 बजे रतनपुर पहुंचेंगे एवम मां महामाया देवी मंदिर एवं गिरजाबंद हनुमान मंदिर रतनपुर का दर्शन करेगे ।
श्री अग्रवाल रात्रि 9:30 बजे रतनपुर से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे रात्रि 10 बजे बिलासपुर पहुंच कर रास डांडिया 2024 के कार्यक्रम में महाराणा प्रताप रोड रिंग रोड बिलासपुर में भाग लेंगे।
श्री अग्रवाल रात्रि 11 बजे बिलासपुर से प्रस्थान कर रात्रि 11:30 बजे दंडी स्वामी आश्रम ग्राम खम्हारडीह सरगांव जिला मुंगेली पहुंचेंगे वह स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर रात्रि 12:30 बजे खम्हारडीह से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे ब रात्रि 2:00 बजे रायपुर पहुंचेंगे ।