खुली नंगी चाकू, गुप्ती लेकर राह चलने वाले लोगों को रोककर धमका रहे व्यक्तियों पर कार्यवाही ।  दो अलग-अलग मामले में 07 आरोपियों को किया गिरफ्तार।  आरोपियों से खुली नंगी एवं बटनदार चाकू , गुप्ती के साथ 15 किलो ग्राम गांजा किमती 75000/- रू तथा एक नग टीव्हीएस एक्सल जप्त

आलोक मिश्रा

थाना सिमगा पुलिस की बडी कार्यवाही।

खुली नंगी चाकू, गुप्ती लेकर राह चलने वाले लोगों को रोककर धमका रहे व्यक्तियों पर कार्यवाही ।

दो अलग-अलग मामले में 07 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
आरोपियों से खुली नंगी एवं बटनदार चाकू , गुप्ती के साथ 15 किलो ग्राम गांजा किमती 75000/- रू तथा एक नग टीव्हीएस एक्सल जप्त
पुलिस अधीक्षक  बलौदाबाजार  इंदिरा कल्याण एलेसेला,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  पिताम्बर पटेल एवं  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा  सिद्धार्थ बघेल द्वारा लगातार हो रहे मादक द्रव्य की तस्करी बिक्री एवं आवारा घूमने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही कर थाना क्षेत्र में हो रहे अपराध को अंकुश लगाने निर्देशित किया गया था कि थाना प्रभारी सिमगा  नरेश चैहान द्वारा थाना सिमगा में थाना स्तर पर एक टीम गठित किया गया कि दिनांक 11.10.2021 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम खण्डवा मैदान में उपरोक्त आरोपियानों द्वारा मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु ग्रहक का इंतजार कर रहे है कि सूचना प्राप्त होने पर थाना सिमगा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये स्थान ग्राम खण्डवा मैदान के पास पहुंचकर घेराबंदी कार्यवाही किया गया पुलिस को आता देखकर दो व्यक्ति घेराबंदी तोडकर भाग गये जिनका पीछा किया गया जो भागने में सफल रहे तथा मौके पर मिले 03 व्यक्तियों को पकडकर उनका नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम 1. वरूण सोनकर पिता भगत राम सोनकर उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 02 सोनकर पारा सिमगा थाना सिमगा 2. शाहिल टण्डन पिता मनोज टण्डन उम्र 19 वर्ष साकिन चंदेरी थाना सिमगा 03 नईम बेग पिता शलीम बेग उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 14 ईमाम बाडा सिमगा थाना सिमगा का निवासी होना बताये जिनसे पुलिस को देखकर भागने वाले व्यक्तियों का नाम पूछने पर 1. मोन्टू उर्फ अमरदीप महेश्वर 2. फोकली उर्फ हरेन्द्र महेश्वरी होना बताये। पकडे गये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर वरूण सोनकर, शाहिल टण्डन, नईम बेग द्वारा अपने पहने जींस पैंट के जेब में 1-1 स्टील बटनदार धारदार चाकू रखे मिले एवं आरोपियों एक्टीवा की डिक्की में 05 पलिथिन पैकेट में पैक मादक पदार्थ गांजा जैसा गंधयूक्त पैकेट में कुल 15 किलो ग्राम गांजा किमती लगभग 75000/-रू. को रखे मिले आरोपियों का यह कृत्य बटनदार चाकू रखना पाये जाने धारा 25 आम्र्स एक्ट एवं अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा अपने पास रखकर विक्रय करने के लिए रखा हुआ पाये जाने से एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) का अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर ही आरोपी 1. वरूण सोनकर पिता भगत राम सोनकर उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 02 सोनकर पारा सिमगा थाना सिमगा 2. शाहिल टण्डन पिता मनोज टण्डन उम्र 19 वर्ष साकिन चंदेरी थाना सिमगा 03 नईम बेग पिता शलीम बेग उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 14 ईमाम बाडा सिमगा थाना सिमगा को गिरफ्तारी का आधार बताकर मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार किया गया तथा मौके से फरार आरोपियों की पतासाजी जारी है। तथा दिनांक 11.10.2021 को पुनः जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि सरोपी तलाब के पास 04 व्यक्ति खुली नंगी चाकू, गुप्ती लेकर राह चलने वाले लोगों को रोककर धमका रहें है कि सूचना पर पुलिस टीम सरोपी तालाब सिमगा के पास जाकर घेराबंदी किये पुलिस को देखकर घेराबंदी तोडकर भागने का कोशिश कर रहे थे जिन्हे दौडाकर पकडा गया पकडे गये व्यक्तियों से अपना नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम 1. भोजराम निषाद पिता पुरूषोत्तम निषाद उम्र 27 वर्ष साकिन गौरा चैक सिमगा 2. शानू अली पिता साजिद अली उम्र 27 वर्ष साकिन ईमामबाडा सिमगा 3. मोहम्मद अकरम पिता मोहम्मद अय्युब उम्र 32 वर्ष साकिन ईमाम बाडा सिमगा एवं एक विधि से संघर्षरत बालक साकिन कचलोन का रहने वाले बताये। भोजराम निषाद जो हाथ में रखे एक बटनदार गुप्ती, शानू अली जो हाथ में रखे एक बटनदार चाकू, मोहम्मद अकरम के हाथ में रखे एक बटनदार चाकू, अपचारी बालक जो हाथ में रखे एक बटनदार चाकू रखे मिले जिसे मौका पर ही मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया व आरोपीयों एवं अपचारी बालक को मय आम्र्स बटनदार चाकू, गुप्ती को पुलिस हिरासत में लिया गया आरोपियों एवं अपचारी बालक का कृत्य अपराध धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का घटित करना सबूत पाकर विधिवत गिरफ्तार किया गया।
थाना सिमगा को मिली बडी सफलता पर  पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार  इंदिरा कल्याण एलेसेला,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पपीताम्बर पटेल  एवं  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा सिद्धार्थ बघेल द्वारा थाना सिमगा की टीम को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दिया उक्त प्रकरण के निराकरण में निरीक्षक नरेश चौहान एवम समस्त थाना सिमगा स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।